इंदौर। सरस्वती शिशु मंदिर में (Sishu Vidya Mandir) नफरत के बीज बोए जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex. Cm Digvijay Singh) के बयान पर बवाल मचा हुआ है. कई लोगों ने उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराने की बात कही है. इसके बावजूद दिग्विजय सिंह अपने बयान पर कायम हैं . इंदौर में एक रैली में आए दिग्विजय सिंह ने कहा, कि उनकी लड़ाई आरएसएस की विचारधारा से है. सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों से और वहां की व्यवस्था से उन्हें कोई शिकायत नहीं है. लेकिन जो विचारधारा वहां सिखाई जाती है वे उसके विरोध में हैं
जुबान पर कायम हूं, बदलूंगा नहीं! मेरे पास सबूत हैं
इंदौर में कांग्रेस की रैली और विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे दिग्विजय सिंह (Ex. Cm Digvijay Singh) ने स्पष्ट किया कि उन्होंने स्वयंसेवक संघ (RSS) के बारे में जो कहा है, वे अभी भी उस पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास इसके कई प्रमाण हैं. मैं कोई भी बात बिना प्रमाण के नहीं बोलता. क्योंकि मेरी लड़ाई व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि नफरत फैलाने वाली विचारधारा से है. दिग्विजय सिंह (Ex. Cm Digvijay Singh) ने कहा जो विचारधारा सद्भाव के खिलाफ हो और जो लोग उसे पनपाते हैं मैं उन लोगों के खिलाफ हूं. जो छात्र शिशु मंदिरों में पढ़ते हैं उनके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना. लेकिन आप खुद देखेंगे कि मेरे पास ऐसे कई बिंदू और प्रमाण हैं, जहां आर एस एस के पुराने प्रचारक ये बात कर रहे हैं. इसलिए मैंने जो कुछ कहा है तथ्य और प्रमाण के आधार पर कहा है.
RSS की विचारधारा से मेरी लड़ाई