मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुमित्रा महाजन का जिस तरह करियर खत्म हुआ है उसका मुझे अफसोस हैः दिग्विजय सिंह - मंदिर दर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर पहुंचकर प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर में माथा टेका. दिग्विजय ने पत्नी अमृता के साथ प्रदेश सहित परिवार की खुशहाली की कामना की है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के चुनाव नहीं लड़के पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है.

दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Apr 7, 2019, 5:38 AM IST

इंदौर। चुनाव नजदीक आते ही नेता मंदिर की ओर रुख कर देते हैं. ऐसे ही नेताओं की चहल कदमी इन दिनों सुर्खियों में है. ताजा मामले में भोपाल के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह का सामने आया है. दिग्विजय सिंह को जब से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है, तभी से वह प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर पूजा पाठ कर रहे हैं.

दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी


इसी के तहत दिग्विजय सिंह इंदौर पहुंचे और यहां के प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर पहुंचकर उन्होंने माथा टेका. दिग्विजय ने पत्नी अमृता के साथ प्रदेश सहित परिवार की खुशहाली की कामना की है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के चुनाव नहीं लड़के पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है. साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह खत्म हुआ है, उसका उन्हें अफसोस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details