इंदौर: विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मदद मांगी है, जिसके बदले में कुछ लालच दिया है. नाइक ने कहा है कि उसने पीएम मोदी का ऑफर ठुकराया दिया है. जाकिर नाइक के आरोप पर दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
जाकिर नाइक को लेकर दिग्विजय ने दिया बयान, कैलाश ने बताया अफवाह - दिग्विजय सिंह
जाकिर नाइक ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मदद मांगी है, जिसके बदले में कुछ लालच दिया है. इस मामले में दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. तो वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने इसका खंडन किया है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जाकिर नाइक के आरोप का विधिवत खंडन करना चाहिये. यदि नहीं करते हैं तो यही माना जायेगा कि “देशद्रोही” डॉ ज़ाकिर नाइक का आरोप सही है.
मोदी टीम के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय के आरोपों का खंडन किया है, उन्होंने कहा है कि यदि इस तरह की कोई बात होती तो उन्हें जरूर पता होती, क्योंकि वह टीम मोदी के सक्रिय सदस्य हैं, उन्होंने कहा ऐसी बातें और अफवाह दिग्विजय सिंह कहां से लाते हैं उन्हें ही पता होगा.