मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजराना गणेश मंदिर में भक्तों ने चढ़ाए 500 और 1000 के पुराने नोट, 25 कर्मचारी कर रहे गिनती - ETV bharat News

खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में भक्तों ने 500 और 1000 के पुराने नोट दान किए. ऐसे कितने नोट भक्तों ने चढ़ाए है इसकी गिनती अभी तक नहीं हुई है. मंदिर प्रबंधन ने बताया कि लगभग 22 दान पेटियों में आई राशि की गणना हो चुकी है. अभी 12 दान पेटियों को खोलना बाकी है.

Khajrana Ganesh Temple
खजराना गणेश मंदिर

By

Published : Oct 23, 2021, 10:28 PM IST

इंदौर।विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (World Famous Khajrana Ganesh Temple) में पिछले 3 दिनों से दान पेटीयों से निकली राशि की गिनती की जा रही है. अब तक इन दान पेटियों से लगभग 50 लाख रुपए की राशि निकल चुकी है. खास बात यह है कि इस बार बड़ी संख्या में बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट भी भक्तों ने गणेश जी को अर्पित किए हैं. मंदिर प्रशासन ने बताया कि 10 से 12 दान पेटियों की गिनती करना अभी बाकी है.

पैसे गिनने के लिए लगाए 25 से ज्यादा कर्मचारी

मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि पिछले 3 दिनों से खजराना गणेश मंदिर की दान पेटीयों से निकली हुई राशि की गिनती की जा रही है. अब तक 20-22 दान पेटियों से निकली हुई राशि की गिनती की जा चुकी है. जिसमें लगभग 50 लाख रुपए की राशि निकल चुकी है. 44 लाख 80 हजार रुपए अब तक बैंक में जमा कराए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि दान राशि की गिनती के लिए नगर निगम और मंदिर के 25 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं.

बाबा महाकाल के चरणों में 17 लाख का सोना, झारखंड के श्रद्धालु ने पूरी की पत्नी की अंतिम इच्छा

12 दान पेटियों की गिनती अभी बाकी

प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि 10- 12 दान पेटियों को खोलना अभी बाकी है. इस बार मंदिर की दान पेटीयों में 20 -25 चांदी के सिक्के और सोने के आभूषण भी निकले हैं. इसी के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा और गणेश जी से प्रार्थना करने वाले भक्तों के पत्र भी निकल रहे हैं. इसके पूर्व फरवरी माह में मंदिर की दान पेटीयां खोली गई थी. जिनमें से एक करोड़ से ज्यादा की राशि निकली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details