मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री उषा ठाकुर पर डकैती का केस दर्ज कराने के लिए डिप्टी रेंजर ने इंदौर HC में लगाई याचिका - डिप्टी रेंजर सुरेश दुबे

पिछले दिनों इंदौर के महू में वन विभाग के डिप्टी रेंजर सुरेश दुबे का विवाद पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उनके समर्थकों से हो गया था. इस पूरे ही मामले में विभाग ने अपने डिप्टी रेंजर का ट्रांसफर महू से दूसरी जगह कर दिया. इसी के चलते डिप्टी रेंजर ने इंदौर हाई कोर्ट में दो याचिका लगाई है.

Indore High Court
इंदौर हाईकोर्ट

By

Published : Feb 16, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:52 AM IST

इंदौर।वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने अपने ट्रांसफर और मंत्री ऊषा ठाकुर पर डकैती सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. जिस पर जल्द सुनवाई होने के आसार है. दरअसल, डिप्टी रेंजर सुरेश दुबे ने पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पर डकैती जैसे संगीन आरोप लगाए थे. डिप्टी रेंजर दुबे ने आरोप लगाया था कि मंत्री उषा ठाकुर और उनके 15 से 20 समर्थकों ने वन विभाग द्वारा जब्त किए गए जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली परिसर से उठाकर ले गए और जो वाहन हमने जब्त किया था उसका उपयोग अवैध निर्माण में किया जा रहा था. जिसे 11 जनवकरी की शाम उषा ठाकुर अपने कई समर्थकों के साथ वन विभाग परिसर में पहुंची और वहां से सभी वाहन ले गए. मामले में कार्रवाई को लेकर डिप्टी रेंजर ने थाने में डकैती का मामला कराया था.

डिप्टी रेंजर ने मंत्री उषा ठाकुर पर लगाए डकैती के आरोप

विवाद के बाद डिप्टी रेंजर का हुआ था तबादला

पिछले दिनों इंदौर के महू में वन विभाग के डिप्टी रेंजर सुरेश दुबे का विवाद पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों से हो गया था. इस पूरे ही मामले में जहां वन विभाग ने अपने डिप्टी रेंजर का ट्रांसफर महू से दूसरी जगह कर दिया. वहीं इस पूरे मामले में जिस तरह की कार्रवाई डिप्टी रेंजर के द्वारा करवाई जानी थी. वह भी नहीं हो सकी. इसको देखते हुए डिप्टी रेंजर ने इंदौर हाई कोर्ट में दो याचिका लगाई है. एक याचिका तो अपने ट्रांसफर को लेकर लगाई गई है, तो वहीं दूसरी मंत्री सहित उनके समर्थकों पर डकैती की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर लगाई गई है. बता दें कि डिप्टी रेंजर का विवाद मंत्री उषा ठाकुर से हुआ था और उसी के चलते लगातार विभाग उन्हें परेशान कर रहा है. इन्हीं सब परेशानियों के चलते उन्होंने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है.

मंत्री उषा ठाकुर

मंत्री उषा ठाकुर पर डकैती का आरोप, डिप्टी रेंजर की शिकायत पर वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश


जल्द हो सकती सुनवाई

वहीं डिप्टी रेंजर सुरेश दुबे ने अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल के माध्यम से दोनों याचिकाएं इंदौर हाई कोर्ट में लगाई है. वहीं इन दोनों याचिकाओं पर इंदौर हाई कोर्ट में जल्द सुनवाई भी हो सकती है. फिलहाल अब देखना होगा कि दोनों ही याचिकाओं पर इंदौर हाई कोर्ट किस तरह की सुनवाई करता है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details