मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय का दावा, 3 दिन में दूर होगी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी - इंदौर

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 600 आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति के साथ अब रोज 1000 से 2000 रेमडेसिविर इंजेक्शन के आर्डर दिए हैं. इस बात की जानकारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टवीट कर दी.

deficiency-of-remdesivir-will-be-done-in-three-days-kailash
कैलाश विजयवर्गीय ने तीन दिन में किया रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पूरी होने का दावा

By

Published : Apr 19, 2021, 9:54 AM IST

इंदौर। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 600 आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति के साथ अब रोज 1000 से 2000 रेमडेसिविर इंजेक्शन के आर्डर दिए हैं. 3 दिनों में पूरी तरह से इंजेक्शन की आपूर्ति कर दी जाएगी.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी

कैलाश विजयवर्गीय ने TWEET कर दी जानकारी

विजयवर्गीय ने आज अपने TWEET के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की निर्माता कंपनी माइलॉन के वाइस चेयरमैन नरेश हसीजा से चर्चा हुई है. अगले 3 दिनों में 1000 से 2000 इंजेक्शन की आपूर्ति जिला प्रशासन को करने का आश्वासन दिया है. यह इंजेक्शन दो-तीन दिन के अंदर ही जिला प्रशासन को मिलेगी.

इंदौर में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 19 से 23 अप्रैल तक लगा प्रतिबंध

प्रदेशभर में होगी रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई

प्रदेश भर में इंजेक्शनों की बड़ी सप्लाई की जाएगी. कुछ कंपनियों में इंजेक्शन निर्माण की 14 दिन की प्रोसेस आज पूरी हो जाएगी. उसके बाद बड़ी मात्रा में इंजेक्शन आ जाएंगे. लिहाजा सोमवार- मंगलवार तक उम्मीद की है, इंदौर में इंजेक्शन कमी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details