मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं और कुलपति के बीच हुई बहस

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर गये छात्र नेताओं और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के बीच बहस हो गयी.

Debate between student leaders and Vice Chancellor in Indore
प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं और कुलपति के बीच हुई बहस

By

Published : Mar 7, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 12:43 AM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्र नेता कई बार अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करते हैं. वही प्रदर्शन के दौरान देखने में आता है कि कई बार छात्र नेता अपनी मर्यादा तक भूल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला जहां विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति से मिलने NSUI के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. वही बात करने के दौरान NSUI पदाधिकारी और कुलपति के बीच जमकर बहस हुई.

प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं और कुलपति के बीच हुई बहस

उसी दौरान कुलपति कार्यालय में मौजूद विश्वविद्यालय के दूसरे सदस्य जब मामले में बोलने लगे तो उसी दौरान छात्र नेता अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करते नजर आए . मामले में कुलपति रेणु जैन का कहना है कि छात्र नेता मांगों को लेकर मिलने पहुंचे थे. इस दौरान छात्र नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया है.

वहीं छात्र नेता का कहना है कि विश्वविद्यालय के अधिकारी और कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसकी शिकायत करने पहुंचे थे और जिस तरह की बात और व्यवहार उनसे किया गया है. उसी तरह का व्यवहार भ्रष्टाचारियों से किया जाता है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 12:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details