इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र के बाईपास पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलिस को मिले शव पर कई जगह चोट के निशान हैं. जिससे पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी - Indore news
इंदौर में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्विस लेन पर एक शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की इस दौरान मृतक की जेब में से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए जिनके आधार पर पुलिस को मृतक की शिनाख्त रीवा निवासी मंगलेश के रूप में हुई है. फिलहाल मृतक मंगलेश कुमार के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी है जिससे कई तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.