मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से निधन के बाद शोक कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, कार्रवाई - कोरोना गाइडलाइन

इंदौर में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद खजराना क्षेत्र में 40वां फातिया का कार्यक्रम किया जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की.

खजराना
खजराना

By

Published : May 22, 2021, 10:09 PM IST

इंदौर। कोरोना महामारी तेजी से पैर पसार रही है. संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन भी जारी करते हुए विभिन्न तरह के आयोजन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तरह के आयोजन हो रहे हैं. पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में खजराना क्षेत्र में 40वां फातिया का कार्यक्रम किया जा रहा था. जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ भी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की.

कार्यक्रम में मौजूद थे 90 लोग
खजराना पुलिस को सूचना मिली कि खजराना गांव उर्दू स्कूल के पास फातिया का कार्यक्रम चल रहा है. जहां एक निर्माणाधीन मकान में 80 से 90 व्यक्ति फातिया के कार्यक्रम में उपस्थित थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अतीक, सादिक और सफी को गिरफ्तार किया. युवकों ने बताया कि उनकी माता का कोविड-19 से निधन हो गया था. उनका 40वां फातिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे लोग, जारी है कार्रवाई

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
थाना प्रभारी के अनुसार जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा मृत्यु भोज आदि कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है. फिर भी आरोपियों द्वारा उक्त आयोजन कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है. जिस पर आरोपियों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details