इंदौर। आईजी कार्यालय पर शनिवार को इंदौर संभाग के सभी पुलिस अधिक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र सहित जोन के सभी एसपी मौजूद रहे. बैठक में आईजी ने अपराध को लेकर समीक्षा की. आईजी के अनुसार जोन स्तर पर कहीं अपराध में बढ़ोतरी हुई है, तो कहीं कमी भी देखने को मिली है. इसको देखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की गई. वहीं जहां अपराध में कमी आई है, वहां किए गए नवाचार को पूरे जोन में लागू करने को लेकर विचार किया गया.
आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर डाॅक्टरों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : कमिश्नर
क्षेत्र के मुताबिक अपरध की घटनाओं पर लगेगी रोक
इंदौर आईजी ने क्षेत्र के मुताबिक और सीजन के मुताबिक जिस तरह से आपराधिक घटनाएं होती हैं. उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन घटनाओं पर लगाम लगाने की भी योजना बना ली है. जैसे गर्मी के सीजन में किस तरह से अपराध को बदमाशों के द्वारा गठित किया जाता है. इसी के साथ सर्दी और बारिश के दिनों में चोरी और लूट जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी होती हैं. किन जगहों के बदमाश इन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसके बारे में आईजी ने विभिन्न जिलों के एसपी से रिकॉर्ड मांगा है. उन घटनाओं को रोकने के लिए किस तरह से प्रयास किए जाते है, इसके भी सुझाव मांगे हैं.