इंदौर। त्यौहारी सीजन आते ही प्रशासन मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर देता है, इंदौर क्राइम ब्रांच और कृषि विभाग ने चंदन नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जो खुलासा किया है, वह बेहद हैरान करने वाला है. प्रदेश का किसान इस वक्त फर्टिलाइजर की किल्लत से जूझ रहा है, जिस खाद के लिए किसान दिन-रात लाइन में लगे हैं, उसी यूरिया का उपयोग कर लिक्विड सोप तैयार किए जा रहा है, जिसका उपयोग बर्तन साफ करने के साथ ही कपड़े धोने में किया जाता है. मेसर्स बुरहानी केमिकल्स जोकि धार रोड नवदापंथ में मौजूद है, वहां पर छापेमारी बड़ी गड़बड़ी उजागर की है. साथ ही फर्म के प्रोपराइटर बुरहानुद्दीन के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया है.
क्रिकेट की पिच पर 'महाराज' क्लीन बोल्ड! पूर्व IAS की फिरकी में फंसे सिंधिया
यहां तैयार किया जाता था नकली प्रोडक्ट
इस कंपनी में फसलों में पड़ने वाली यूरिया का उपयोग कर लिक्विड सोप तैयार किया जा रहा था, ऊपर से कमर्शियल की बजाय सब्सिडी वाली यूरिया का भी इस्तेमाल किया जा रहा था, फर्म संचालक किसान के माध्यम से सब्सिडी वाली यूरिया खरीदता था. उसी के आधार पर करवाई की गई है और बड़ी मात्रा में यूरिया भी बरामद किया है, अब लिक्विड सोप की गुणवत्ता भी जांची जा रही है कि किस-किस ब्रांड के नकली प्रोडक्ट तैयार किये जाते थे. कंपनी द्वारा लिक्विड सोप प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा कई राज्यों में भी सप्लाई किया जाता था, अधिकतर सप्लाई महाराष्ट्र के शहरों में किया जाता था, अब प्रोपराइटर से पूछताछ की जा रही है.