इंदौर। जिला कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी दो साल कारावास की सजा सुनाई है. मामले की सुनवाई लंबे समय से इंदौर की जिला कोर्ट में चल रही थी. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आरोपी को 2 साल जेल की सजा सुनाई.
- कृषि भूमि बेचने के नाम पर हड़पे 7 लाख रुपए
दरअसल आरोपी मलखान सिंह ने कृषि भूमि से संबंधित एक सौदा शेख मोइउद्दीन, अशोक कसेरा और मनोज पंजाबी से किया था. वहीं तीनों फरियादियों से आरोपी मलखान ने रुपए भी ले लिए थे. आरोपी मलखान ने शेख मोइउद्दीन से 1 लाख 41000 हजार रुपए, अशोक कसेरा से 5 लाख 28000 हजार रुपए लिए. इसके साथ ही मनोज पंजाबी से 51 हजार ले लिए. इसके बावजूद आरोपी न तो जमीन दे रहा था और ना ही रुपए लौटा रहा था.