मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो कोर्ट पहुंचा पीड़ित, दिए गए कार्रवाई के निर्देश

इंदौर में युवक पर चाकू से हमला करने की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिसके बाद पीड़ित ने अदालत में याचिका दायर करते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिसके चलते कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

court-given-instruction-to-vijay-nagar-police-of-indore-for-taking-action-against-accused
पीड़ित ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

By

Published : Mar 13, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 11:49 PM IST

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में मामूली कार टकराने को लेकर हुए विवाद पर निगम कर्मचारी पर चाकूओं से हमला कर दिया गया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की. पुलिस द्वारा आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने के चलते पीड़ित ने जिला न्यायालय से लगाई गुहार लगाई है. जिसके बाद जिला न्यायालय ने इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पीड़ित ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

पीड़ित निगम कर्मचारी के वकील कृष्ण कुमार कुनहरे ने बताया कि मामूली कार टकराने को लेकर हुए विवाद में अज्ञात आरोपी ने निगम के कर्मचारी को सीने में चाकू मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजय नगर पुलिस से की.

वही पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि सागर पुलिस केबल व्यवसायी संजीव अग्रवाल को इंदौर लेकर आई है, जैसे ही पीड़ित ने खबर देखी तो उसपर हमला करने वाले अज्ञात आरोपी को उसने पहचान लिया. जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित ने जिला न्यायालय में याचिका दायर की थी. जिसके बाद जिला कोर्ट ने बंद लिफाफे में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Mar 13, 2020, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details