इंदौर। जिले के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में करीब 10 करोड़ की जालसाजी का मामला सामने आया है. इसके शिकार 6 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक दंपति ने 3 साल में पैसे दोगुना करने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है.
10 करोड़ की जालसाजी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, लोगों को पैसे दोगुना करने का देते थे लालच
इंदौर के तेजाजी नगर थाना में 10 करोड़ की जालसाजी का मामला आया है. धोखधड़ी करने वाले आरोपी पति-पत्नी हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने आवेदन दिया था कि महालक्ष्मी नगर के रहने वाले पति-पत्नी अश्विन और अश्विनी ने उनके साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है. पीड़ितों ने आवेदन में बताया कि आरोपियों ने उन्हेंशेयर बाजार में पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया था. उनके निवेश करने के बाद आरोपी दंपति पैसे लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपति ने जिले में करीब 10 करोड़ की धोखाधड़ी की है. पीड़ितों में 6 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद तेजाजी नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.