हनी ट्रैप मामला: निगम अधिकारी ने DIG से की मुलाकात, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा - honey trap case
हनी ट्रैप मामले में फरियादी निगम अधिकारी हरभजन सिंह ने इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि, पुलिस जल्द ही इस मामले में कई खुलासे कर सकती है.
इंदौर।मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाला हनी ट्रैप मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है. इसी कड़ी में इस पूरे मामले में फरियादी निगम अधिकारी हरभजन सिंह ने आज DIG से मुलाकात की है, लेकिन मीडिया से किसी तरह की कोई बात ना करते हुए वो चुपचाप वहां से रवाना हो गए.
पिछले दिनों हनी ट्रैप मामले में आरोपी एक महिला ने जेल से ही कोर्ट के एक आवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमें फरियादी हरभजन सिंह पर रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की गुहार लगाई गई है. लिहाजा जब निगम अधिकारी हरभजन सिंह डीआईजी से मुलाकात करने पहुंचे, तो वो अपने चेहरे को पूरी तरीके से रुमाल से ढके हुए थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वह किसी से भी कोई बात नहीं करना चाहते हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि, हरभजन सिंह की डीआईजी से मुलाकात के बाद क्या नया खुलासा होता है. वहीं डीआईजी ने भी इस पूरे मामले में अभी चुप्पी साधी हुई है.