इन्दौर। दो पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से दोनों अधिकारी स्वस्थ होकर लौटे. 14 दिन बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज होने वालों में मानपुर थाना प्रभारी आदित्य मिश्रा और महू के एडिशनल एसपी अमित तोलानी शामिल हैं.
कोरोना वायरस को हराकर घर लौटे दो पुलिस अधिकारी, ताली बजाकर किया गया स्वागत - थाना प्रभारी आदित्य मिश्रा
इंदौर में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. हालांकि 14 दिन बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
पुलिस कर्मी हुए डिस्चार्ज
दोनों पुलिस अधिकारियों को इलाज के लिए इन्दौर के चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 14 दिन के इलाज के बाद दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, डिस्चार्ज होकर हॉस्पिटल से बाहर निकले, तो उनका ताली बजाकर पुलिसकर्मियों ने स्वागत किया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि, कोरोना को बेहतर इलाज के माध्यम से हराया जा सकता है. इससे घबराने की जरुरत नहीं है.
Last Updated : Apr 25, 2020, 9:22 AM IST