इंदौर। शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है अब तक तकरीबन 63 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं इसके साथ ही एक थाना प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
जूनी इंदौर थाना प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, निजी अस्पताल में इलाज जारी
इंदौर में कोरोना के कहर को देखते हुए अभी तक तकरीबन 63 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और इसके साथ ही शहर के एक थाना प्रभारी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जहां उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि मगंलवार को जूनी के इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी जांच की गई. जांच में थाना प्रभारी देवेंद्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और जिसके बाद उनके पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया.
बता दें कि थाना प्रभारी के कोरोना पॉजिटीव आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है और आईजी खुद पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए देर रात तक सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए हैं.