मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: जिला जेल में डिप्टी जेलर की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, मचा हड़कंप

इंदौर जिला जेल के डिप्टी जेलर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर लापरवाह नजर आ रहा है.

Corona positive report of deputy jailer of district jail in indore
इंदौर जिला जेल

By

Published : Jul 8, 2020, 4:45 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की जिला जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डिप्टी जेलर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इंदौर की जिला जेल में अधिकारी और कैदियों में हड़कंप मच गया है. वही कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने अभी भी जिला जेल में किसी भी कैदी और अधिकारी की जांच नहीं की है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

इंदौर जिला जेल के डिप्टी जेलर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरी जेल में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद डिप्टी जेलर को अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि डिप्टी जेलर पिछले चार-पांच दिनों से अवकाश पर थे, अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं जेल के प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. डिप्टी जेलर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आशंका है कि जेल में और भी लोग कोरोना पॉजिटिव आ सकते हैं.

इस पूरे मामले में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि डिप्टी जेलर के कोरोना पॉजिटव मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है. साथ ही कुछ कर्मचारी और अधिकारियों के कोरोना जांच की मांग भी की गई है. इसके बावजूद स्वास्थ विभाग की टीम ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. आशंका है कि जेल में भी कोरोना के मरीज सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details