इंदौर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं इस बीमारी को लेकर डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार कई कदम उठा रहे हैं. साथ ही जनता को एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह कराए जाने की तैयारी की जा रही है. ये समारोह 23 मार्च को कराया जाना है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र और कई लोग मौजूद रहेंगे.
DAVV में आयोजित होगा दीक्षांत समारोह, कोरोना वायरस का भी दिख सकता है असर
इंदौर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं इस बीमारी को लेकर डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार से कई कदम उठाए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर इंदौर में आयोजित किए जाने वाले आईफा जैसे बड़े आयोजन को जहां निरस्त कर दिया गया है. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. जबकि इंदौर के आईआईएम ने कुछ दिनों बाद होने वाला अपना दीक्षांत समारोह वर्तमान में निरस्त कर दिया है.
इस मामले में कुलपति रेणु जैन का कहना है कि दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन से निर्देश दिए जाएंगे. वर्तमान में राजभवन से दीक्षांत समारोह की अनुमति मिली है जिसके चलते तैयारी की जा रही है.