इंदौर।एमपी के इंदौर में खालसा स्टेडियम में हुए एक कार्यक्रम में कमलनाथ के शामिल होने के विवाद के बाद स्थानीय भाजपा नेता के नेतृत्व में सिख समुदाय के लोगों ने पवित्र जल से कार्यक्रम स्थल का शुद्धिकरण किया था. इधर, इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में क्रॉस कंट्री पैदल मार्च 27 या 28 नवंबर को यहां पहुंचेगा और यात्रियों का रात्रि विश्राम होगा. मगर इसके साथ ही एक बार फिर से खालसा स्टेडियम में यात्रा के पहुंचने पर विवाद शुरु हो गया है. यात्रा के विश्राम स्थल के एक विकल्प के तौर पर खालसा स्टेडियम भी है. बता दें कि गुरु नानक जयंती 8 नवंबर को एक सिख समारोह में कमलनाथ की उपस्थिति को लेकर रागी मनप्रीत सिंह कानपुरी ने आयोजकों की जमकर खिंचाई की थी. इसलिए विवाद की आशंका है.
ये हैं विश्राम के तीन विकल्प :यात्रियों के रात्रि विश्राम के लिए जिन स्थानों पर विचार किया जा रहा है उनमें खालसा स्टेडियम के अलावा वैष्णव स्टेडियम और चिमनबाग खेल मैदान भी हैं. बाकलीवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी इंदौर या उसके आसपास यात्रा में भाग ले सकते हैं. राज्यसभा सांसद और यात्रा की आयोजन समिति के प्रमुख दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह मैं या मेरी पार्टी नहीं है बल्कि यात्रा का मार्ग और विश्राम स्थल राहुल गांधी की सुरक्षा टीम द्वारा तय किया जाता है.