मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुमित्रा महाजन को अब तक टिकट न मिलने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी ने किया ताई का अपमान

इंदौर लोकसभा सीट से सांसद सुमित्रा महाजन को अभी तक टिकट न मिलने पर एक बार फिर प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस ने ताई का साथ देते हुए कहा है कि बीजेपी ने ताई और इंदौर का अपमान किया है.

कांग्रेस नेता केके मिश्रा

By

Published : Mar 28, 2019, 10:47 PM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा सांसद सुमित्रा महाजन को अभी तक टिकट न दिए जाने पर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है. वहीं कांग्रेस ने टिकट न दिए जाने पर इसे ताई का अपमान बताया है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने सांसद सुमित्रा महाजन का साथ देते हुए कहा है कि ताई को अभी तक टिकट न देना ये उनका अपमान है. कांग्रेस नेता ने कहा कि संवैधानिक पद के लिहाज से लोकसभा स्पीकर का पद प्रधानमंत्री के पद से भी बड़ा है. अब तक उन्हें टिकट ना देना यह ताई का ही नहीं बल्कि इंदौर का भी अपमान है.

कांग्रेस नेता केके मिश्रा


वहीं केके मिश्रा ने गुरु शिष्य का रिश्ता बताते हुए कहा कि जिस तरह से लालकृष्ण आडवाणी को बीजेपी ने दरकिनार कर दिया है. इससे यह साबित होता है कि किस तरह से लोकसभा में अब कांग्रेस बीजेपी के ही मुद्दों पर अपना कटाक्ष सीधे तौर पर कर रही है. उन्होंने कहा कि आडवाणी को टिकट ना देना एक तरफ से गुरु का अपमान है

ABOUT THE AUTHOR

...view details