देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कुलपति विहीन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - कुलपति नियुक्ति
इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से कुलपति को हटाने के लगभग एक महीने बाद भी कुलपति नियुक्त नहीं किया गया है, ऐसे में नए कुलपति की जल्द नियुक्ति करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर से भोपाल तक पैदल मार्च शुरू किया है. पैदल मार्च करते हुए राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कुलपति विहीन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी इंदौर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति का मामला लगातार गर्माता जा रहा है राजभवन और सरकार के बीच टकराव से छात्रों का भविष्य दांव पर है यही कारण है कि कांग्रेस नेता कुलपति की मांग को लेकर पैदल मार्च पर निकल पड़े हैं.