मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कुलपति विहीन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - कुलपति नियुक्ति

इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से कुलपति को हटाने के लगभग एक महीने बाद भी कुलपति नियुक्त नहीं किया गया है, ऐसे में नए कुलपति की जल्द नियुक्ति करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर से भोपाल तक पैदल मार्च शुरू किया है. पैदल मार्च करते हुए राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कुलपति विहीन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 23, 2019, 7:56 PM IST

मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी इंदौर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति का मामला लगातार गर्माता जा रहा है राजभवन और सरकार के बीच टकराव से छात्रों का भविष्य दांव पर है यही कारण है कि कांग्रेस नेता कुलपति की मांग को लेकर पैदल मार्च पर निकल पड़े हैं.

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कुलपति विहीन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से राजभवन तक पैदल निकले नेताओं को कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने रवाना किया ,इंदौर में पूर्व कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र धाकड़ को बर्खास्त हुए एक महीना बीतने के बावजूद यूनिवर्सिटी को न प्रभारी कुलपति मिला है ना ही नए नाम पर फैसला हुआ है राजभवन ने पांच बार कुलपति के पैनल को वापस कर दिया है ,इसी बीच 4 दिन पहले केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बदल दिया और नए राज्यपाल की नियुक्ति कर दी है जिससे कि नए कुलपति की नियुक्ति में भी कम से कम 8 से 10 दिन लगने की संभावना जताई जा रही है,नए राज्यपाल लालजी टंडन पदभार संभाल रहे हैं इसके बाद वे इंदौर विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के मामले को देखेंगे जिसमें कि अभी और समय लगने की संभावना जताई जा रही है,कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने कुलपति की नियुक्ति न हो पाने के लिए राजभवन को दोषी बताया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details