मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा के आश्रम को निगम का नोटिस, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना - indore municipal corporation

इंदौर नगर निगम के द्वारा कंप्यूटर बाबा के आश्रम की नपती को लेकर जारी नोटिस को लेकर कांग्रेस ने विधायक बाबा से मुलाकात कर उन्हें साथ देने का आश्वासन दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि यदि आश्रम पर कोई भी कार्रवाई करता है तो इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.

Congress leaders met computer baba
कांग्रेस नेताओं ने कंप्यूटर बाबा से की मुलाकात

By

Published : Jul 30, 2020, 4:02 AM IST

इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा कंप्यूटर बाबा के आश्रम की नपती के संबंध में जारी किए गए नोटिस के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.कंप्यूटर बाबा के समर्थन में विधायक विशाल पटेल और संजय शुक्ला आए हैं. कंप्यूटर बाबा के गोमटगिरी के पास स्थित आश्रम और अंबिकापुरी स्थित आश्रम की नपती के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा दिए गए नोटिस को विधायक ने गलत बताया है. उन्होंने कहा मंदिर और आश्रम निगम सीमा में नहीं आता है. प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर कंप्यूटर बाबा को परेशान कर रहा है. आश्रम पर बुलडोजर चलाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

विधायक विशाल पटेल

दरअसल कंप्यूटर बाबा ने लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुहिम शुरू की थी. इसी बीच बाबा के इंदौर स्थित आश्रम को नगर निगम द्वारा नपती का नोटिस जारी दिया गया है. निगम द्वारा जारी किए गए इस नोटिस को सरकार की दोषपूर्ण कार्रवाई बताते हुए कंप्यूटर बाबा ने प्रेस वार्ता लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. वही कांग्रेस ने बाबा के समर्थन में मैदान संभाल लिया है.

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और विधायक विशाल पटेल सहित संजय शुक्ला बुधवार को कंप्यूटर बाबा से मिलने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने निगम की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि पंचायत की सीमा में आने वाले आश्रम को नोटिस देकर निगम खुद ही सवालों के घेरे में है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि इंदौर में लगभग ढाई सौ से अधिक मंदिर सरकारी जमीन पर बने हैं, क्या इन्हें भी तोड़ा जाएगा.

कंप्यूटर बाबा के आश्रम में अपनी कुलदेवी का मंदिर बताते हुए विधायक विशाल पटेल ने कहा कि उनके समाज के लोगों ने ये मंदिर बनवाया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार हिन्दू होने का दावा करने वाली भाजपा मंदिर तोड़ने के बारे में सोचेगी तो सभी को परिणाम भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details