इंदौरः राज्य सरकार के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जिंदगी और मौत से जूझ रहे गरीबों को बचाने के लिए उपचार की कोई मदद नहीं करने से व्यथित कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आखिरकार आत्मदाह की चेतावनी दे दी है. इंदौर प्रेस क्लब में शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इंदौर के तमाम भाजपा नेताओं को कटघरे में लाते हुए कहा कि जिन जनप्रतिनिधियों को जनता ने लाखों वोटों से जिताया था. आज जनता मुसीबत में है और नेता घरों में छुपे बैठे हैं.
मेरे अनुरोध पर सोनू सूद ने की मददः संजय शुक्ला
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैंने इंदौर जिला प्रशासन से रेमडेसिविर डोज गरीबों में बांटने के लिए खरीदने की पेशकश की थी. इसके अलावा इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को इसके बदले में ब्लैंक चेक भी सौंपा था लेकिन न तो मुझे इंजेक्शन मुहैया कराए गए और न ही अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन ही मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि मेरे ही अनुरोध पर सोनू सूद ने 10 ऑक्सीजन मशीन भेजीं. इसके अलावा मेरे द्वारा भी लगातार मशीनें खरीदी जा रही हैं.
'घरों में मुंह छिपाये बैठे भाजपा नेता'
विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि जरूरत के मुताबिक गरीब और मजबूर मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिन अधिकारियों को भेजा है, उन्हें गरीबों की तकलीफ और दुख समझ में नहीं आ रहा है. यही वजह है कि इंदौर लाशों के ढेर में तब्दील होने वाला है. संजय शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा की जिस समय भाजपा के तमाम नेता जनता से मुंह छुपाए अपने अपने घरों में दुबके हैं. उस समय कांग्रेस पार्टी के लोग मेरे साथ मिलकर सभी अस्पतालों में मदद के लिए पहुंच रहे हैं.