मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की हालत पर फूट-फूट कर रोए MLA साहब. कलेक्टर फोन नहीं उठाते, दी आत्मदाह की चेतावनी - इंदौर में रेमडेसिविर की किल्लत

एमपी के इंदौर में शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा सरकार पर गरीबों की मदद न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजा नेता घरों में छिपे बैठे हैं.

Congress MLA sanjay shukla
संजय शुक्ला

By

Published : Apr 16, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 7:01 PM IST

इंदौरः राज्य सरकार के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जिंदगी और मौत से जूझ रहे गरीबों को बचाने के लिए उपचार की कोई मदद नहीं करने से व्यथित कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आखिरकार आत्मदाह की चेतावनी दे दी है. इंदौर प्रेस क्लब में शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इंदौर के तमाम भाजपा नेताओं को कटघरे में लाते हुए कहा कि जिन जनप्रतिनिधियों को जनता ने लाखों वोटों से जिताया था. आज जनता मुसीबत में है और नेता घरों में छुपे बैठे हैं.

भाजपा पर लगाया आरोप.

मेरे अनुरोध पर सोनू सूद ने की मददः संजय शुक्ला
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैंने इंदौर जिला प्रशासन से रेमडेसिविर डोज गरीबों में बांटने के लिए खरीदने की पेशकश की थी. इसके अलावा इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को इसके बदले में ब्लैंक चेक भी सौंपा था लेकिन न तो मुझे इंजेक्शन मुहैया कराए गए और न ही अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन ही मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि मेरे ही अनुरोध पर सोनू सूद ने 10 ऑक्सीजन मशीन भेजीं. इसके अलावा मेरे द्वारा भी लगातार मशीनें खरीदी जा रही हैं.

'घरों में मुंह छिपाये बैठे भाजपा नेता'
विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि जरूरत के मुताबिक गरीब और मजबूर मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिन अधिकारियों को भेजा है, उन्हें गरीबों की तकलीफ और दुख समझ में नहीं आ रहा है. यही वजह है कि इंदौर लाशों के ढेर में तब्दील होने वाला है. संजय शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा की जिस समय भाजपा के तमाम नेता जनता से मुंह छुपाए अपने अपने घरों में दुबके हैं. उस समय कांग्रेस पार्टी के लोग मेरे साथ मिलकर सभी अस्पतालों में मदद के लिए पहुंच रहे हैं.

'प्रयासों का मजाक उड़ा रहे भाजपा नेता'
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरे प्रयासों का भाजपा नेताओं द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है. ऐसे दौर में मैं जनता से अपील करता हूं कि भविष्य में ऐसी पार्टी और धोखेबाज नेताओं को सबक सिखाने के लिए आप लोग मेरा साथ दें. मैं आप लोगों के साथ जनता की लड़ाई लड़ने को तैयार हूं.

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने लगाया आरोप
इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आरोप लगाया कि निकम्मे और नाकारा स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी दमोह में प्रचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से गरीबों के इलाज की व्यवस्था संभल नहीं रही है. ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोग तड़प-तड़प कर मर रहे हैं. मौत के इन सौदागरों को गरीबों का दर्द समझने की बजाय यह लोग किसी की मदद करने के लिए भी आगे नहीं आ रहे हैं. आने वाले समय में जनता खुद सड़कों पर उतर कर ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी.

एमपी की सियासत में कितने 'टाइगर', पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले- 'ये टाइगर बच्चा है'

भावुक हुए विधायक संजय शुक्ला
इंदौर में आयोजित प्रेस वार्ता में गरीबों के हालात बताते हुए विधायक संजय शुक्ला के आंसू निकल आए और वे रोने लगे. उन्होंने बताया मेरा खुद का बेटा अस्पताल में भर्ती है लेकिन फिर भी मैं लोगों की सेवा के लिए अस्पताल-अस्पताल जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के अलावा एडीएम भी मेरे फोन नहीं उठाते लेकिन मैं उनसे विनती करता हूं कि कांग्रेस-बीजेपी के भेदभव से ऊपर उठकर शहर में बीमारों की मदद के लिए आगे आएं नहीं तो ईश्वर भी आपकी कभी मदद नहीं करेगा.

Last Updated : Apr 16, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details