इंदौर| देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेनों में देश का चौकीदार चोर है के पोस्टर लगाए. पोस्टर लगाते समय जब पुलिस की नजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पड़ी तो वह उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन कार्यकर्ता मौके सेभाग गए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों में लगाए 'चौकीदार चोर है' के पोस्टर, पुलिस ने दौड़ाया तो हुए फरार
बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों में 'चौकीदार चोर है' के पोस्टर लगाए हैं. इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें दौड़ाया तो सभी मौके से फरार हो गए
ट्रेनों में लगाए 'चौकीदार चोर है' के पोस्टर
.इन पोस्टरों पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के फोटो के साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों के फोटो भी लगे हुए थे. पोस्टर लगाने के बाद जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं की छानबीन शुरू कर दी.
ट्रेन में लगाए गए इस तरह के पोस्टर के बाद रेलवे के अधिकारी अब पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में लगाए गए इन पोस्टरों की जानकारी चुनाव आयोग को दी जाएगी और कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है.