इंदौर। शहर के बिंजलिया फॉर्म पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ली गई कार्यकर्ताओं की बैठक पर अब विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस का आरोप है कि सीएम की सभा करने के लिए नगर निगम के द्वारा कर्मचारियों को तैयारियों में काम में लगाया गया था, प्रमाण के लिए कांग्रेस ने इसके फोटो और वीडियो भी उपलब्ध कराएं हैं.
ये भी पढ़ें:उपचुनाव से पहले बीजेपी के पुराने दृष्टि पत्र पर सियासत तेज, कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछे कई सवाल
मामला सामने आने के बाद निगमायुक्त ने भी जांच कमेटी का गठन किया है और अपर आयुक्त को पूरे मामले की जांच सौंपी है. गुरुवार को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांवेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया था, भाजपा के द्वारा पन्ना प्रभारियों की इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और कई बड़े नेता शामिल हुए थे.