मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादों में सीएम शिवराज की सभा, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई शिकायत

इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ली गई कार्यकर्ताओं की बैठक विवादों के घेरे में है. कांग्रेस ने नियम उल्लंघन को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद निगमायुक्त ने भी जांच कमेटी का गठन किया है और अपर आयुक्त को पूरे मामले की जांच सौंपी है. पढ़िए पूरी खबर..

indore
indore

By

Published : Oct 11, 2020, 12:49 PM IST

इंदौर। शहर के बिंजलिया फॉर्म पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ली गई कार्यकर्ताओं की बैठक पर अब विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस का आरोप है कि सीएम की सभा करने के लिए नगर निगम के द्वारा कर्मचारियों को तैयारियों में काम में लगाया गया था, प्रमाण के लिए कांग्रेस ने इसके फोटो और वीडियो भी उपलब्ध कराएं हैं.

ये भी पढ़ें:उपचुनाव से पहले बीजेपी के पुराने दृष्टि पत्र पर सियासत तेज, कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछे कई सवाल

मामला सामने आने के बाद निगमायुक्त ने भी जांच कमेटी का गठन किया है और अपर आयुक्त को पूरे मामले की जांच सौंपी है. गुरुवार को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांवेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया था, भाजपा के द्वारा पन्ना प्रभारियों की इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और कई बड़े नेता शामिल हुए थे.

यह बैठक इंदौर के बायपास स्थित एक फॉर्म हाउस पर आयोजित की गई थी, जहां पर मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग और नगर निगम को शिकायत दर्ज कराई है.

कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि इस चुनावी सभा के लिए नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा व्यवस्थाएं संभाली गई थी, जो कि नियम विरुद्ध है. मामला सामने आने के बाद निगमायुक्त ने भी इस पूरे मामले में एक जांच कमेटी का गठन किया है. इस जांच कमेटी के द्वारा पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी, कांग्रेस के द्वारा कुछ फोटो और वीडियो भी उपलब्ध कराएं गए है.

कांग्रेस के द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि अधिकारी बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं. यही कारण है कि कांग्रेस की शिकायत के बाद तत्काल इस पूरे मामले पर निगमायुक्त के द्वारा जांच कमेटी का गठन कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details