मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी वेबसाइट से नहीं हटे मंत्रियों के फोटो, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश सिंह यादव ने बीजेपी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है.

वेबसाइट के स्क्रीनसॉट्स

By

Published : Mar 14, 2019, 10:26 PM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके साथ ही तमाम राजनीतिक पार्टियां और राजनेता सतर्क हो गए हैं. साथ ही पार्टियों द्वारा आचार संहिता को लेकर शिकायतों का दौर भी शुरु हो गया है. ताजा मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश सिंह यादव ने बीजेपी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिकवेबसाइट से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्य दो राज्य मंत्रियों की फोटो नहीं हटाई गई है. इसी को लेकर राकेश सिंह ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. उनका कहना है कि बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि आचार संहिता लगने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर बीजेपी के मंत्रियों के फोटो लगे हुए हैं, जो की इसका उल्लंघन है.

उन्होंने बताया कि आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उनके द्वारा की गई शिकायत के आधार पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details