मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांवेर विधानसभा में बीजेपी के घोषणा पत्र पर कांग्रेस प्रत्याशी ने उठाए सवाल - कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू

उपचुनाव के चलते लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं सांवेर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी द्वारा जारी वचन पत्र पर, वहीं के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने सवाल खड़े किए हैं.

Premchand Guddu
कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू

By

Published : Oct 24, 2020, 3:28 PM IST

इंदौर। बीजेपी के द्वारा सांवेर विधानसभा को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने सवाल खड़े किए हैं. प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि संकल्प पत्र में जो बातें बीजेपी के द्वारा कही गई हैं, उनमें से कई कामों को कांग्रेस सरकार के समय ही मंजूर कर दिया गया था. साथ ही प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाए कि संकल्प पत्र में रेलवे स्टेशन तक के विकास कार्यों की बात कही गई है, जबकि यह योजनाएं केंद्र सरकार के अंतर्गत आती हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के सवाल

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा है कि संकल्प पत्र में कहा गया है कि मांगलिया और चंद्रावतीगंज के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा, जबकि यह कार्य केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है. वहीं नर्मदा को लेकर की जा रही बातों पर भी प्रेमचंद गुड्डू ने कहा, नर्मदा लाने की शुरुआत कांग्रेस की सरकार में उनके मंत्री हनी बघेल और उस समय के वर्तमान कांग्रेस मंत्री तुलसी सिलावट के द्वारा ही की गई थी, लेकिन अब बीजेपी उसे अपनी उपलब्धि बता रही है.

नगर निगम पर भी सवाल उठाए

कांग्रेस प्रत्याशी ने नगर निगम पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि नगर निगम के द्वारा कहा जा रहा है कि वह 29 गांव में पानी उपलब्ध कराएगा, लेकिन नगर निगम की सीमा वहां तक लगती ही नहीं है तो वह पानी कैसे उपलब्ध करा सकता है. कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के सांवेर के संकल्प पत्र को पूरी तरह धोखा बताया है.

इस उपचुनाव में सांवेर विधानसभा पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं. यही कारण है कि आरोप और प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है, जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे ही सांवेर विधानसभा को लेकर दोनों ही पार्टियां अपनी खास तैयारियों में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details