इंदौर। बीजेपी के द्वारा सांवेर विधानसभा को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने सवाल खड़े किए हैं. प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि संकल्प पत्र में जो बातें बीजेपी के द्वारा कही गई हैं, उनमें से कई कामों को कांग्रेस सरकार के समय ही मंजूर कर दिया गया था. साथ ही प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाए कि संकल्प पत्र में रेलवे स्टेशन तक के विकास कार्यों की बात कही गई है, जबकि यह योजनाएं केंद्र सरकार के अंतर्गत आती हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा है कि संकल्प पत्र में कहा गया है कि मांगलिया और चंद्रावतीगंज के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा, जबकि यह कार्य केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है. वहीं नर्मदा को लेकर की जा रही बातों पर भी प्रेमचंद गुड्डू ने कहा, नर्मदा लाने की शुरुआत कांग्रेस की सरकार में उनके मंत्री हनी बघेल और उस समय के वर्तमान कांग्रेस मंत्री तुलसी सिलावट के द्वारा ही की गई थी, लेकिन अब बीजेपी उसे अपनी उपलब्धि बता रही है.