मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी का छापा, बीजेपी के दवाब में काम करने का SDM पर लगाया आरोप

रविवार को भी मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज कराई.

Congress candidate Premchand Guddu
कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू

By

Published : Oct 4, 2020, 5:06 PM IST

इंदौर।आचार संहिता लागू होने के साथ ही सांवेर में मतदाता सूची में हेरफेर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. रविवार को भी मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज कराई. अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे गुड्डू ने खांसी देर तक हंगामा भी किया और अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई.

मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत

दरअसल, कांग्रेस को सूचना मिली थी कि प्रशासनिक अधिकारी भाजपा नेता के सामने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और घटाने का काम कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई. हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है निर्वाचन अधिकारी किसी भी दल के दबाव में काम नहीं कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने अधिकारियों पर भाजपा के दबाव में आकर काम करने का आरोप भी लगाया, साथ ही प्रेमचंद गुड्डू ने इलाके के एसडीएम की शिकायत भी दर्ज कराई.

प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी पर रविवार के दिन चोरी चुपके से मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम करने का आरोप लगाया है. वहीं एसडीएम के ऊपर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनाव करवाने के लिए गए थे और उसके बाद वहां से आकर तुलसी सिलावट का चुनाव करवा रहे हैं. इस बारे में निर्वाचन आयोग को अपनी शिकायत भी दर्ज कराएंगे. सांवेर विधानसभा में मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों के द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details