इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है. मतादान के एक दिन पहले पंकज संघवी के द्वारा कंबल और साड़ियां बांटने का मामला सामने आया है. दरअसल शहर के मोरया रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर 406 में कंबल और साड़ियां वितरण किए जा रहा थे. जिसे लेने के लिए लोगों को ऑटो और रिक्शे से बिठा बिठाकर लाया गया. इससे पहले कांग्रेस चुनाव कार्यालय में भी कंबल लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, पोते के जन्मदिन के बहाने लोगों में बांटे कंबल
मतदान के एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पंकज संघवी ने पोते के जन्मदिन का हवाला देकर लोगों में कंबल और साड़ियां बांटी गई है.
वहीं पंकज संघवी के परिजनों का कहना है कि उनके पोते का जन्मदिन होने की वजह से गरीबों में कंबल बांटे गए है. जबकि मिली जानकारी के मुताबिका उनके बेटे का जन्मदिन 15 मई को था और 18 मई को कंबल बांटे गए है. हालांकि पंकज संघवी ऐसे किसी भी मामले के इंकार कर दिया है. वहीं मामले की शिकायत मिलते ही एसएसटी की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने जिस जगह कंबल वितरण हो रहे थे वहां से पंकज संघवी के बेटे और बहु का बयान लिया है . बयान लेने के बाद सीडी चुनाव आयोग को भेजी है.
बता दें कि इंदौर लोससभा सीट पर पिछले 8 बार से बीजेपी का कब्जा रहा है. यहां लोकसभा स्पीकर और मौजूदा सांसद सुमित्रा महाजन चुनाव लड़ती आ रही है. लेकिन बीजेपी ने इस बार शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाया है. इस कारण शायद हार के डर से पंकज संघवी इतना अधिक घबरा गए है कि जनता को लुभाने के लिए कंबल बाट रहे है. गर्मी में कंबल बांटने किसी को हजम नहीं हो रहा है.