इंदौर।मध्यप्रदेश में सांवेर विधानसभा में मतगणना के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों और निर्वाचन अमले द्वारा कांग्रेस के आपत्तियों का निराकरण नहीं कर पाने और भाजपा के पक्ष में मतगणना कराने के आरोपों के बीच कांग्रेस पक्ष ने विरोध करते हुए मतगणना के बहिष्कार का ऐलान किया है. इस दौरान भारी हंगामा नारेबाजी और गहमागहमी के बीच पूरे मामले में प्रेमचंद गुड्डू के परिजनों द्वारा कोर्ट जाने की चेतावनी दी है.
सांवेर में कांग्रेस ने किया मतगणना का बहिष्कार, बीजेपी के पक्ष में मतगणना कराने का आरोप - कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू
सांवेर विधानसभा सीट के लिए जारी मतगणना के बीच कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के पक्ष में मतगणना कराने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के परिजनों ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है.
इंदौर की सांवेर विधानसभा में मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड में लगातार आपत्तियां आने के बाद कांग्रेस पक्ष कि हर आपत्ति को मानवीय भूल एवं सामान्य प्रक्रिया बताए जाने से नाराज कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की बेटियों और परिजनों द्वारा आपत्ति की जा रही थी करीब 11 राउंड तक हर राउंड में आपत्तियों को लेकर इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट की गणना लगातार पिछड़ रही थी. इस बीच मतगणना स्थल पर अनावश्यक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के अलावा ईवीएम पैकिंग के दौरान सील को लेकर आपत्ति लगाए जाने पर निर्वाचन अधिकारियों ने जब इसे भी सामान्य प्रक्रिया बताया तो नाराज कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के अंदर ही विरोध करना शुरू कर दिया.
कांग्रेस के विरोध के बाद भारी गहमागहमी और नारेबाजी के चलते मतगणना करीब आधे घंटे के लिए रोकनी पड़ी. हालांकि इसके बाद प्रेमचंद गुड्डू की बेटियां और परिजनों द्वारा मतगणना के बहिष्कार की चेतावनी देते हुए विरोध करना शुरू कर दिया. और कांग्रेस पक्ष के तमाम लोग मतगणना केंद्र से नारेबाजी करते हुए बाहर आ गए. लिहाजा मौके पर गहमागहमी और विरोध की स्थिति बन गई. अब पूरे मामले में प्रेमचंद गुड्डू के परिजनों द्वारा निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया गया है.