इंदौर।जिला जेल में दो कैदियों के आपस में झगड़ने का मामला सामने आया है. जहां आपसी विवाद में एक कैदी ने दूसरे कैदी के बाल काट दिये. दोनों कैदियों के बीच विवाद तब हुआ जब वे जेल रूटीन की तहत अपने बाल कटाने के लिए आए थे. वहीं जेल प्रबन्धक मामले की जांच में जुटा गया है.
जिला जेल में दो कैदियों में विवाद, मारपीट कर एक कैदी के काटे बाल - indore news
इंदौर जेल में जो कैदियों में आपस में विवाद हो गया जिसके बाद दोनो कैदियों में आपस में मारपीट हो गई. जहां एक कैदी ने अन्य कैदियों के साथ मिलकर उसे गंजा कर दिया. जेल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है.
धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद कैदी के साथ जेल के अंदर बन्द दो कैदियों ने मारपीट की. दोनों कैदियों ने मिलकर जेल में बन्द कैदी को गंजा भी किया. बता दें जेल में बन्द अर्जुन त्यागी ने अन्य कैदियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी के मामले में बन्द बंदी के बाल काट दिए. घटना के बाद पीड़ित का परिवार जेल अधीक्षक से मिलने पहुंचा.
मामला सामने आने के बाद जेल प्रबन्धक पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है. बता दें जिला जेल में पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है और जेल अधीक्षक ने भी जांच के बाद सख्त कदम उठाने की संदेश दिए है.