इंदौर। नदी न्यास के पूर्व अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा हमेशा अपनी कार्य प्रणाली को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने इस बार अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवाल खड़े किए हैं. ईटीवी से खास बातचीत में अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रदेश में बदले की भावना की राजनीति चल रही है. मध्यप्रदेश में शनिवार को हुए दो अधिकारियों के तबादले पर उन्होंने कहा कि ये तो बदले की भावना से किया गया है.
कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने मेरी भी सुरक्षा वापस ले ली है, क्योंकि हमने कांग्रेस का समर्थन किया था. ये सरकार अधिकरियों को निशाने पर लेकर उनका ट्रांसफर कर रही है.
कंप्यूटर बाबा ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि अधिकारी किसी भी पार्टी के नहीं होते हैं. उनसे जो काम कराया जाएगा वो करेंगे. वैसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्फ्यू के मुख्यमंत्री है. जब प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी तब यहां कर्फ्यू था, इसलिए यह सरकार कर्फ्यू की सरकार है. शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की सरकार में कलमनाथ को दोष दे रहे थे कि यह सरकार तबादला उद्योग खड़ी कर रही है, लेकिन इस सरकार में ही इतने ट्रांसफर हो रहे हैं, उनका क्या.
उन्होंने मध्यप्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार नहीं होने के सवाल पर कहा कि ये सरकार मंत्री तो तैयारी नहीं कर पाई है, लेकिन इस सरकार ने अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कंप्यूटर बाबा ने सीएम शिवराज को आगाह करते हुए कहा कि शिवराज ने जो बबूल के कांटे बोए हैं, वे कांटे उन्हें ही को काटने होंगे.