मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम फिर होगा शुरू, निगम ने दी जानकारी - indore news

इंदौर को स्मार्ट सिटी बनाने पर सड़क चौड़ीकरण के चलते शहर में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

गांधी जयंती पर शहर के बाजार में होगी तोड़फोड़

By

Published : Oct 1, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:13 PM IST


इंदौर। शहर में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सड़क चिन्हित की गई थी उनके चौड़ीकरण के चलते अब तक में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. वही शहर के प्रमुख शीतलामाता बाजार में 2 अक्टूबर से फिर तोड़फोड़ शुरू की जाएगी हालांकि इस इलाके का अस्सी परसेंट बाधक हिस्सा लोगों ने खुद तोड़ लिया है.

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम फिर होगा शुरू

इंदौर में जयरामपुर कॉलोनी से गोराकुंड चौराहे तक 80 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए शेष बचे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही 2 अक्टूबर से फिर शुरू की जाएगी दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस प्रमुख बाजार की सड़क को 80 फीट तक चौड़ी किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण में जितने भी निर्माण बाधक बने उन्हें इंदौर नगर निगम से नोटिस दिए जाने के बाद पहले ही तोड़ा जा चुका है.

एलाइजी रिंग रोड पर अवैध निर्माण को हटाने के बाद भी फिर से गोडाउन तैयार किए गए थे जिसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त को प्राप्त हुई है इसके बाद नगर निगम द्वारा उक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.

इसी क्षेत्र में कुछ मकान मालिकों और किरायेदारों के बीच विवाद के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बीच में ही रोकनी पड़ी थी हालांकि विवाद के निराकरण के बाद अब यहां फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details