इंदौर। शहर में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सड़क चिन्हित की गई थी उनके चौड़ीकरण के चलते अब तक में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. वही शहर के प्रमुख शीतलामाता बाजार में 2 अक्टूबर से फिर तोड़फोड़ शुरू की जाएगी हालांकि इस इलाके का अस्सी परसेंट बाधक हिस्सा लोगों ने खुद तोड़ लिया है.
इंदौर में जयरामपुर कॉलोनी से गोराकुंड चौराहे तक 80 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए शेष बचे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही 2 अक्टूबर से फिर शुरू की जाएगी दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस प्रमुख बाजार की सड़क को 80 फीट तक चौड़ी किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण में जितने भी निर्माण बाधक बने उन्हें इंदौर नगर निगम से नोटिस दिए जाने के बाद पहले ही तोड़ा जा चुका है.