मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस की जांच में चीनी किट अनुपयोगी, ICMR ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना वायरस की जांच के लिए विभिन्न राज्यों में उपयोग में लाई जा रही चीन की दो कंपनियों की टेस्ट किट को आईसीएमआर ने एडवाइजरी जारी कर जांच के लिहाज से अनुपयोगी करार दिया है.

By

Published : Apr 29, 2020, 8:36 AM IST

Chinese kit unusable in corona virus investigation, ICMR issued advisory in indore
कोरोना वायरस की जांच में चीनी किट अनुपयोगी, ICMR ने जारी की एडवाइजरी

इंदौर।कोरोना वायरस की जांच के लिए विभिन्न राज्यों में उपयोग में लाई जा रही चीन की दो कंपनियों की टेस्ट किट को आईसीएमआर ने जांच के लिहाज से अनुपयोगी करार दे दिया है. साथ ही एक एडवाइजरी जारी कर स्पष्ट किया है कि, कोरोना की जांच के लिए आरटी पीसीआर जांच ही सबसे उपयुक्त है.

आईसीएमआर ने एडवाइजरी में बताया है कि, आरटी पीसीआर जांच से अन्य की तुलना में सही रिजल्ट आते हैं, लेकिन कुछ राज्यों द्वारा जल्द से जल्द जांच का निष्कर्ष पाने के लिए ग्वांगझू बायोटेक (Guangzhou wondfo biotech) और जुहाय लिवजो (zhuhai lives) की टेस्ट किट का उपयोग कर रहे है. आईसीएमआर ने स्पष्ट किया है कि, इन कंपनियों की किट के जांच निष्कर्ष संदिग्ध है, साथ ही जांच परिणाम भी उपयुक्त नहीं हैं, लिहाजा इन टेस्ट किट का उपयोग तत्काल प्रभाव से बंद कर ऐसी तमाम टेस्ट किट को लौटा दिया जाना उपयुक्त होगा.

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में भी इन किटों के जरिए ही शुरुआती दौर में परीक्षण किया गया है, हालांकि बाद में इनका प्रयोग बंद कर दिया गया था. जिसके बाद आईसीएमआर ने चीन की दो कंपनियों की किट को अनुपयोगी बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details