इंदौर। शहर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक मासूम की आज इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पिछले दस दिनों से मासूम जिंदगी और मौत के बिच में जूझ रहा था. मासूम को जलने से ज्यादा दर्द सलाइन में लगे इजेक्शन से हो रहा था, वो दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पाया और आखिरकार उसने आज दम तोड़ दिया.
गर्म पानी से झुलसे मासूम की इलाज के दौरान हुई मौत - 10 दिन पहले गर्म पानी में गिर गया था मासूम
इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाले नवीन कुशवाहा का बच्चा गर्म पानी में गिर गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
10 दिन पहले गर्म पानी में गिर गया था मासूम
खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाले नवीन कुशवाहा का दो साल का बेटा खेलते-खेलते पास में रखे गर्म पानी से भरी बाल्टी तक जा पंहुचा और वो पानी से झुलस गया. उसको परिजन इंदौर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसका 10 दिनों तक इलाज चला, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसने दम तोड़ दिया.
Last Updated : Jan 27, 2020, 7:07 PM IST