मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौरः सांप काटने से बच्चे की मौत, नगर निगम के खुदे गड्ढे में बैठा था सांप - नगर निगम गड्ढे

शहर के हीरा नगर थाना इलाके में एक बच्चे की सांप काटने से मौत हो गई. इस मामले में नगर निगम की लापरवाही सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

हीरा नगर थाना

By

Published : Jun 11, 2019, 12:08 PM IST

इंदौर। शहर में नगर निगम की लापरवाही के चलते एक बच्चे की मौत हो गई. हीरा नगर थाना क्षेत्र में 7 साल के बच्चे को नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में बैठे सांप ने काट लिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सांप काटने से बच्चे की मौत

नगर निगम के द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं. इन गड्ढों में शाम होते ही कई तरह के जहरीले जीव-जंतु आकर बैठ जाते हैं. इन गड्ढों में कॉलोनी के बच्चे भी खेलते हैं. हर रोज की तरह कॉलोनी में ही रहने वाला बच्चा वंश कुशवाह खेल रहा था. इसी दौरान गड्ढे में मौजूद एक सांप ने बच्चे को काट लिया.

सांप काटने की बात जब बच्चे ने परिजनों को बताई, तो परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन सांप काफी जहरीला था. जिसके कारण निजी हॉस्पिटल ने बच्चे को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया. यहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि उन्होंने इंदौर नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र सिंह से कई बार गड्ढे को बंद करने की शिकायत की, लेकिन इन्होंने रहवासियों की बात को अनसुना कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details