इंदौर। शहर में नगर निगम की लापरवाही के चलते एक बच्चे की मौत हो गई. हीरा नगर थाना क्षेत्र में 7 साल के बच्चे को नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में बैठे सांप ने काट लिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
नगर निगम के द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं. इन गड्ढों में शाम होते ही कई तरह के जहरीले जीव-जंतु आकर बैठ जाते हैं. इन गड्ढों में कॉलोनी के बच्चे भी खेलते हैं. हर रोज की तरह कॉलोनी में ही रहने वाला बच्चा वंश कुशवाह खेल रहा था. इसी दौरान गड्ढे में मौजूद एक सांप ने बच्चे को काट लिया.