इंदौर। शहर में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण पर काबू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने खास 13 अधिकारियों की टीम इंदौर भेजी है. 2 आईएएस ऑफिसर समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की टीम इंदौर के कोरोना ग्रस्त क्षेत्रों में रविवार से मोर्चा संभालेगी. सभी अधिकारियों को कलेक्टर मनीष सिंह, संबंधित क्षेत्रों में तैनात कर जिम्मेदारी सौंपेगी.
शहर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की स्पेशल-13 टीम रविवार से कोरोना के मैदान पर नजर आएगी. इस टीम में 2 आईएएस अधिकारी हैं और 9 राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. सभी अधिकारी इंदौर में पहले से काम कर रहे अधिकारियों की मदद करेंगे.
ये है शिवराज की 'स्पेशल-13'
जो अधिकारी वहां पदस्थ किए गए हैं,उनमें आईएएस अधिकारी चंद्रमौली शुक्ला, उद्योग विभाग में उप सचिव, आईएएस अरविंद शुक्ला, सीएस कार्यालय में उपसचिव हैं. इनके अलावा अपर कलेक्टर केदार सिंह, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अपर कलेक्टर डी के नागेंद्र, अपर कलेक्टर सुजान रावल, अपर कलेक्टर विशाल चौहान, अपर कलेक्टर अनूकुल जैन, संयुक्त कलेक्टर शाश्वत मीणा, संयुक्त कलेक्टर राजेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर बिहारी सिंह, डिप्टी क्टर अजीत श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर जमील खान शामिल हैं.
भोपाल नगर निगम में भी पदस्थ किए दो अधिकारी
एक अन्य आदेश के तहत नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रणवीर कुमार सिंह व बीडीए भोपाल के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी सिंह को भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त पद पर पदस्थ किया गया है.