इंदौर। पुलिस के हाथ एक और लुटेरी दुल्हन लगी है. आरोप है कि ये महिला अलग अलग इलाकों में अधेड़ उम्र के पुरुषों से शादी करती और पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाती. पुलिस इस लुटेरी दुल्हन के नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है.
धोखा दे गई लुटेरी दुल्हन
राजस्थान के रहने वाले एक व्यक्ति ने इंदौर की महिला और उसके माता पिता पर गंभीर आरोप लगाया है. फरियादी ने आरोप लगाया है कि बेटी की झूठी शादी करवा कर उससे मोटी रकम हड़प ली गई है. पीड़ित ने बताया कि लुटेरी दुल्हन की पहली शादी मुंबई में हो चुकी है. उसके पहले पति से एक बेटी है. उसे छोड़कर वो उसके गहने और रुपए लेकर अपने माता-पिता के वहां पर आ गई. फिर राजस्थान में पीड़ित से शादी कर ली. इसके बाद उनके घर दो बेटियां हुई. इसके बाद वो घर में रखे करीब छह लाख रुपए और जेवर लेकर फरार हो गई. इसके बाद अहमदाबाद में तीसरे व्यक्ति से उसने शादी कर ली. राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले उमेद राजपुरोहित की शिकायत पर आरोपी महिला लक्ष्मीबाई ,उसके पिता राजू खेलनसिंह सनोरिया और मां कमलाबाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.