मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका में रहने वाले फरियादी को मृत बताकर बेचा प्लॉट, मामला दर्ज

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में अमेरिका में रहने वाले एक फरियादी के प्लॉट पर भू माफियाओं ने कब्जा किया और उसे बेच दिया.

Indore Police
इंदौर पुलिस

By

Published : Mar 20, 2021, 3:07 PM IST

इंदौर। भू माफियाओं द्वारा अलग-अलग तरह के जतन करते हुए कई लोगों के प्लॉटों पर अवैध तरीके से कब्जे किए जाते हैं. फिर उन्हें बेच दिया जाता है. इसी कड़ी में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में भी मामला सामने आया है. जहां पर अमेरिका में रहने वाले एक फरियादी के प्लॉट पर भू माफियाओं ने कब्जा किया और उसे बेच दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रशांत चौबे, एएसपी

एरोड्रम थाना क्षेत्र में सालों से लाखों रुपए की कीमत का खाली प्लॉट दिनेश मित्तल के नाम का पड़ा है. मित्तल 10 साल से अधिक समय से अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहते हैं, लेकिन मित्तल के पिता को किसी द्वारा यह जानकारी दी गई के आपके प्लॉट पर कब्ज़ा कर उसको बेच दिया गया है. जब पता लगाया गया तो अज्ञात आरोपी द्वारा प्लॉट मालिक दिनेश मित्तल को मरा हुआ बताकर उनकी वसीयत फर्जी दस्तावेज तैयार कर पहले आरोपी द्वारा किसी महिला के नाम प्लाट रजिस्टर करवाया गया फिर अन्य किसी के नाम रजिस्टर कर दिया गया. प्लाट मालिक अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहते हैं. वही एरोड्रम पुलिस शिकायत आवेदन मिलने के बाद धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने दबोची भू-माफिया की गर्दन ! उदयपुर से दबोचा

इस तरह के पहले भी आ चुके है सामने

बता दें इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. जब संबंधित व्यक्ति पर भू माफियाओं ने गलत तरीके से कागजात बनवाकर दूसरे लोगों को बेचकर फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में भी पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्दी धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा.

प्रारंभिक तौर पर पुलिस रजिस्टर ऑफिस से भी दस्तावेज मांग सकती है. उसके बाद आगे कार्रवाई की जा सकती है, क्योंकि इस मामले में रजिस्टर ऑफिस के भी कई अधिकारी और कर्मचारी की मिलीभगत के कारण ही पूरा घटनाक्रम भू माफियाओं द्वारा अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details