इंदौर।फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक एनआरआई व्यक्ति का प्लांट बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक अमेरिका में रहने वाले दिनेश मित्तल का इंदौर में एक प्लॉट था. जिसे मृत घोषित कर एक वकील समेत सात आरोपियों ने उसे बेच दिया. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
- 2009 का है मामला
दरअसल, एनआरआई दिनेश मित्तल अमेरिका के एक आईटी कंपनी में कंसलटेंट के पद पर काम करते हैं. थाना प्रभारी राहुल शर्मा के मुताबिक यह मामला वर्ष 2009 का है और इस प्रकरण में आरोपी सीमा, महेश चौरसिया, अजीत जैन, निर्मल, सुरेश भारती के साथ ही नोटरी वकील डीपी मिश्रा शामिल हैं, सभी के खिलाफ एरोड्रम पुलिस ने 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज किया है.