मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बसपा उम्मीदवार विक्रम सिंह गहलोत ने ईटीवी भारत से की खास बतचीत, जीत का किया दावा - sanver assembly election

इंदौर के सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने भी अपनी जीत का दावा किया है. बसपा उम्मीदवार विक्रम सिंह गहलोत ने ईटीवी भारत से खास बतचीत की.

Vikram Singh Gehlot talks to ETV
विक्रम सिंह गहलोत

By

Published : Nov 1, 2020, 1:36 PM IST

इंदौर। सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने भी अपनी जीत का दावा किया है. बसपा उम्मीदवार विक्रम सिंह गहलोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 'भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी सत्ता में रही, लेकिन सांवेर विधानसभा विकास नहीं किया, जबकि सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 50% आबादी नरक जैसा जीवन जीने के लिए विवश है.'

विक्रम सिंह गहलोत की ईटीवी से बातचीत
सांवेर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार विक्रम सिंह गहलोत ने अपनी जीत का दावा किया है. विक्रम सिंह गहलोत ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस का विकास संबंधी दावा पूरी तरह से झूठा है. सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आज भी 25% गांव पक्की सड़कों से जुड़ नहीं सका है, और जहां सड़कें हैं वह बदहाल हो चुकी हैं क्योंकि मेंटेनेंस नहीं किया गया है. विक्रम सिंह गहलोत ने दावा किया कि सांवेर विधानसभा में भोजन भंडारे और साड़ी कलश और शराब देने में ही सभी पार्टियां विश्वास करती हैं इसलिए जनता के आवश्यक कार्य नहीं होते हैं, इसलिए वह मैदान में उतारकर चुनाव लड़ रहे हैं.दोनों प्रत्याशी हैं सामंतवादी, एक महाराजा और दूसरा है राजा का समर्थकविक्रम सिंह गहलोत ने आरोप लगाए कि सांवेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही प्रत्याशी सामंतवादी हैं. तुलसी सिलावट महाराज के समर्थक हैं, तो वहीं प्रेमचंद गुड्डू राजा के समर्थक हैं इसलिए किसी प्रकार का विकास सांवेर विधानसभा में नहीं हो सकता है.अपर कलेक्टर के पद से हुए रिटायर, अब कर रहे वकालतबसपा से प्रत्याशी विक्रम सिंह गहलोत अपर कलेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और अब इंदौर में वकालत कर रहे हैं, प्रशासनिक अधिकारी से सेवानिवृत्त होकर वह सांवेर विधानसभा से चुनाव भी लड़ रहे हैं. विक्रम सिंह गहलोत का दावा है कि वह इस उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें-सब्जी बेचने वाले तुलसी सिलावट, ऑटो चलाने वाले प्रेमचंद गुड्डू बने करोड़पति, जनता ने कहा- भूले हमारा दुख-दर्द

बता दें, विक्रम सिंह गहलोत इंदौर के अलावा अन्य कई जिलों में भी अलग-अलग पदों पर पदस्थ रह चुके हैं. ग्वालियर चंबल इलाके में भी विक्रम सिंह गहलोत के द्वारा प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details