मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आलीशान शादी, बिन बुलाया चोर ! फोटोशूट के लिए पोज दे रही थी दुल्हन...चोर आया और 22 तोले का सोने का हार उड़ा ले गया - इंदौर दुल्हन हार चोरी

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के एक गार्डन में कारोबारी की बेटी की शादी हो रही थी, इसी दौरान फोटो शूट के दौरान दुल्हन का 22 तोले का सोने का हार चोर चुरा ले गए. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

brides-gold-necklace-stolen-at-wedding-ceremony-in-kanadia-police-station-area-of-indore
आलीशान शादी, बिन बुलाया चोर !

By

Published : Dec 9, 2020, 10:55 PM IST

इंदौर : जिले मे चोरों का आतंक लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक कारोबारी की बेटी की शादी समारोह का आयोजन एक गाडर्न में था. इसी दौरान जब पूरा कार्यक्रम का समापन हुआ तो फिर बेटी का फोटो शूट हो रहा था. इसी बीच कारोबारी की बेटी ने अपना 22 तोले का सोने का हार उतार कर वहीं पर रख दिया और जब फोटोशूट खत्म हुआ तो जिस जगह पर 22 तोले सोने का हार रखा हुआ था उस जगह से हार गायब हो गया. फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है और चोरों की तलाश शुरु कर दी गई है.

कारोबारी बृजभूषण की बेटी की शादी

दरअसल कनाडिया थाना क्षेत्र के बायपास पर कारोबारी बृजभूषण की बेटी प्रिया का विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था. कार्यक्रम मंगलवार रात का था. वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद बेटी का फोटो शूट किया जा रहा था. इसी दौरान बेटी ने अपना 22 तोले का हार जो सोने का था उसे उतारकर गार्डन में ही रख दिया और जब फोटोशूट खत्म हुआ तो बेटी के द्वारा जिस जगह पर हार रखा हुआ था, उस जगह पर देखा गया तो वहां से हार गायब था. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी कारोबारी की बेटी प्रिया ने अपने पिता बृजभूषण को दी और ब्रज भूषण ने गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही कार्यक्रम में मौजूद वीडियोग्राफर के वीडियो फुटेज खंगाले. लेकिन कहीं पर भी कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद पूरे मामले में एक आवेदन कनाड़िया पुलिस को दिया गया है.

लाखों रुपए कीमत का था हार

बता दें इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में जिस दुल्हन का हार चोरी हुआ, वह तकरीबन 22 तोला वजनी था. इस हिसाब से उसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा सकती है. वहीं घटना सामने आने के बाद पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरों के साथ ही शादी समारोह में आए वीडियो कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी खंगाला जा रहा है और आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

पहले भी बायपास स्थित गार्डन में हो चुकी है वारदात

बता दे इंदौर के जितने भी बायपास पर गार्डन हैं. उन गार्डन में पहले भी इसी तरह की चोरी की वारदात सामने आ चुकी है. वहीं घटना के सामने आने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में पहले तो गार्डन में ही लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालती है और फिर जो भी शिकायत करता रहता है उससे आवेदन लेती है और आवेदन पर ही इतिश्री कर देती है, क्योंकि बायपास स्थित जितने भी गार्डन हैं उनमें बाहर से आए हुए कारोबारी या बड़े उद्योगपति ही शादी समारोह का आयोजन करते हैं. वही लोकल लोग भी गिनती के रहते हैं. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह भी अपने घरों की ओर चले जाते हैं. जिसके कारण पुलिस को इस तरह के मामलों को सुलझाने में किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं रहती. जिसके कारण आए दिन बायपास स्थित विभिन्न गार्डन में चोरी और अन्य तरह की घटना होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details