इंदौर।बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अब मध्य प्रदेश की ओर अपना रुख किया है. इसी कड़ी में प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरु हुई है. फिल्मों शूटिंग से एक ओर जहां प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं शहर के कलाकारों को भी मंच मिलेगा. वहीं अब फिल्मों की शूटिंग शुरू होने से संभावना जताई जा रही हैं कि जल्द ही प्रदेश में भी फिल्म सिटी बनेगी.
बॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों फिल्मों की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश की ओर रुख कर रहा है. मिनी मुंबई अब डायरेक्टर्स की पसंद बनता जा रहा है. कभी मुंबई जाकर नाम कमाने का सपना देखने वालों को अब शहर में ही न सिर्फ प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो रहा है बल्कि अपनी प्रतिभा के आधार पर मायानगरी में जगह बनाने का मौका भी मिल रहा है. फिलहाल शहर में 'द लांगेस्ट डे' नामक फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म की खासियत ये है की फिल्म की ज्यादातर कास्ट और टेक्नीशियन इंदौर के हैं.