मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर जिला जेल में खूनी संघर्ष, एक कैदी गंभीर रूप से जख्मी - इंदौर जिला जेल में खूनी संघर्ष

इंदौर जिला जेल में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक कैदी को गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कैदी को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Indore district jail
इंदौर जिला जेल

By

Published : Jan 23, 2021, 1:52 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 11:59 AM IST

इंदौर। जिला जेल में दो गुटों में जमकर विवाद हो गया. विवाद में एक कैदी को गंभीर चोटें आई हैं. जिसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घायल की पहचान शादाब के रूप में हुई है. लापरवाही के चलते एक जेल प्रहरी को भी सस्पेंड किया गया है. इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष की वजह

जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान लाला गैंग व इमरान सलीम गैंग जुड़े कुछ आरोपी जेल में बंद हैं. दोनों की गैंग में पुरानी रंजिश है. जिसको लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. खूनी संघर्ष हुआ और किसी ने शादाब पर नुकीली चीज हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. खून से लथपथ शादाब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जेल प्रहरी ने की समझौता करने की कोशिश

इस दौरान जेल प्रहरी दीपक तिवारी की लापरवाही सामने आई. साथ ही ये भी पता चला है कि झगड़े के बाद दीपक ने दोनों गुटों के बीच समझौता करने का भी प्रयास किया है. इसके बाद जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर ने दीपक तिवारी को निलंबति कर दिया.

दूसरे जेलों में भी सुरक्षा व्यवस्था बेहाल

इंदौर जिले में जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर लंबे समय से सवाल खड़े होते रहे हैं. कुछ समय पहले सेंट्रल जेल व इंदौर की महू जेल भी सुर्खियों में थी.सेंट्रल जेल में एक कैदी की गोली मारकर हत्या करी दी गई थी. महू जेल में भी इसी तरह की घटना हुई थी. अब इंदौर जिला जेल में खूनी संघर्ष हुआ है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details