इंदौर। दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की सावधानियां बरतने की बात कही जा रही है. देश में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रदेशभर के सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई हैं. इसके साथ प्रदेश में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की खबरें भी सामने आ रही हैं. जिसके बाद कालाबाजारी पर विराम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम को मैदान में उतार दिया है.
सीएचएमओ प्रवीण जड़िया ने बताया कि इंदौर के दवा बाजार में सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी की शिकायतें सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम बनाकर मैदान में उतारा है और लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है. जिससे मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके.