इंदौर । प्रदेश में किसानों के हितैषी बनने के लिए इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभाल चुके हैं. कांग्रेस ने जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया, तो वहीं राज्य में किसानों की दुर्दशा के लिए कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए बीजेपी इंदौर छावनी अनाज मंडी में खेत धरना आंदोलन किया.
किसानों के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने, बीजेपी ने अनाज मंडी में किया खेत धरना आंदोलन - किसानों का कर्ज माफ
राज्य में किसानों की दुर्दशा के लिए कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए बीजेपी इंदौर छावनी अनाज मंडी में खेत धरना आंदोलन किया.
छावनी अनाज मंडी में भाजपाइयों के प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं ने कमलनाथ सरकार को जमकर निशाने पर लिया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा कमलनाथ सरकार ने किया था, लेकिन अब तक किसानों का दो लाख रुपये का कर्ज माफ नहीं हुआ है. इसके अलावा बारिश से तबाह हुई फसलों की राहत राशि भी नहीं मिली है. अब किसानों को यूरिया के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. लिहाजा ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए अब कार्यकर्ताओं को जमीनी मैदान संभालना होगा.