इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंच रहे हैं. इस दौरान बीजेपी के बड़े नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. नागरिकता संशोधन कानून पारित करने पर बीजेपी के द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी के सिलसिले में यहां रैली निकाली जानी है. रैली में जेपी नड्डा और बीजेपी नेता लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी भी देंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का इंदौर दौरा, लोगों को देंगे CAA के बारे में जानकारी - Chairman JP Nadda
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वे बीजेपी नेताओं के साथ रैली निकालकर लोगों को CAA के बारे में जानकारी देंगे.
इंदौर दौरे पर जेपी नड्डा
बीजेपी नेता कृष्ण मुरारी मौरे ने बताया कि शहर में धारा 144 लगे होने से रैली को 35 मिनट में पूरा करने के आदेश दिए गए है. वहीं पूरी रैली में 20 से ज्यादा गाड़ियां नहीं लगाए जाने की बात भी कही गई है. इस रैली का मकसद लोगों को CAA के बारे में समझाना है.