इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय जहां बल्ला कांड से काफी मशहूर हुए थे. वहीं इस बार उनका डांस भी चर्चाओं में है. आकाश विजयवर्गीय एक कार्यक्रम में 'खलनायक' फिल्म का गाना 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. उनका डांस करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
'बल्लेबाज' के बाद अब 'खलनायक' बन आकाश विजयवर्गीय ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जहां बल्ला कांड में खासी सुर्खियां बटोरी थी वहीं अब उनका एक डांस चर्चा में हैं. आकाश विजयवर्गीय पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वे फिल्म खलनायक के गाना 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' पर जमकर डांस कर रहे हैं.
पीएम मोदी- आकाश विजयवर्गीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित फन पार्टी में आकाश विजयवर्गीय ने जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान उनके सहयोगियों ने उन्हें 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' के गाने पर साथ में नाचने को मजबूर कर दिया. इस दौरान उन्होंने इस गाने पर डांस किया.
आकाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के तहत गरीब बच्चों के साथ फन पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें उन्होंने बच्चों को कापी किताबें बांटी.