मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का किया दावा, प्रेमचंद गुड्डू को बताया अवसरवादी - bjp leader sudarshan gupta

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने आने वाले उपचुनाव में जीत का दावा किया है. इस दौरान गुप्ता प्रेमचंद गुड्डू पर भी निशाना साधते हुए उन्हें अवसरवादी नेता बताया है.

State Vice President Sudarshan Gupta claimed victory
प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने किया जीत का दावा

By

Published : May 22, 2020, 1:40 PM IST

इंदौर। कांग्रेस के पूर्व विधायकों को बेंगलुरु के रिसॉर्ट में अपने साथ रखने के बाद सुर्खियों में आए बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि आने वाले उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं इस दौरान प्रेमचंद गुड्डू पर भी सुदर्शन गुप्ता ने जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि प्रेमचंद गुड्डू अवसरवादी नेता हैं.

प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने किया जीत का दावा

सुदर्शन गुप्ता ने ईटीवी से बात करते हुए दावा किया कि आने वाले उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं बूथ लेवल पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में किस तरह से माहौल बनाना है और किस तरह से चुनाव में जीत दर्ज करनी है, इसको लेकर योजना भी तैयार कर ली है. वहीं प्रेमचंद गुड्डू को लेकर गुप्ता ने कहा कि, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू अवसरवादी नेता हैं, जब उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वह बीजेपी में आ गए और अब उन्हें कांग्रेस में अवसर दिख रहा है, तो वापस वहीं चले गए. जिस तरह से वो ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य बीजेपी नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, उससे किसी तरह का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

वही सुदर्शन गुप्ता ने यह भी दावा किया कि यदि प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस में जाकर चुनाव भी लड़ते हैं, तो वहां उन्हें हार का ही सामना करना पड़ेगा और तुलसीराम सिलावट उनके सामने जीत दर्ज करेंगे. वहीं सुदर्शन गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई थी. उनको उन्होंने पूरा नहीं किया. चाहे वो किसानों का मुद्दा हो या अन्य मुद्दे हो. वहीं पूरे प्रदेश के कई किसानों को आज भी राहत नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details